भीलवाड़ा : कोरोना के आंकड़े दे रहे सुकून, दो दिन से नहीं आया कोई नया संक्रमित

By: Ankur Thu, 24 June 2021 08:53:45

भीलवाड़ा : कोरोना के आंकड़े दे रहे सुकून, दो दिन से नहीं आया कोई नया संक्रमित

काेराेना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं और सुकून देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। लगातार दाे दिन से काेई नया संक्रमित सामने नहीं आया है, बड़ी राहत यह भी है कि चार दिन से लगातार काेई माैत नहीं हुई है। जून महीने में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में काेई नया संक्रमित नहीं आया है।

आरसीएचओ के अनुसार बुधवार काे 653 सैंपल की जांच में एक भी पाॅजिटिव नहीं आया। बुधवार काे 6 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब एक्टिव केस सिर्फ 19 हैं। एमजी अस्पताल में अभी 10 पाॅजिटिव व 20 संदिग्ध राेगी भर्ती हैं। वहीं ब्लैक फंगस के 10 राेगी वार्ड में भर्ती हैं। जिले में अब तक काेराेना के 31 हजार 737 पाॅजिटिव आ चुके हैं। अब तक 30 हजार 695 ठीक भी हाे चुके है। जिले में अब 813 लाेगाें की काेराेना उपचार के दाैरान माैत हाे चुकी है।

राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : 535 सैंपल की जांच में मिला एक संक्रमित, अब बचे 13 एक्टिव केस

# कोटा : भर्ती मरीजाें की संख्या में लगातार आ रही कमी, रैंडम सैंपलिंग में निकले 2 व्यापारी संक्रमित

# सीकर : दम तोड़ रहा कोरोना, मिले 8 नए संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या हुई 114

# जोधपुर : जून में रहा सातवां जीरो डेथ डे, 20 पॉजिटिव और 18 डिस्चार्ज

# टोंक : तेजी से नीचे आने लगा कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ, 466 सेंपल में नहीं आया कोई संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com